Asia Cup 2023 Schedule : क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी एशिया कप का शेड्यूल हुआ जारी , हाइब्रिड मॉडल पर है आधारित , जाने भारत–पाक और सभी मुकाबले कब , कहा और किसके बीच खेले जायेंगे ?

Asia Cup 2023 Schedule : क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी एशिया कप का शेड्यूल हुआ जारी , हाइब्रिड मॉडल पर है आधारित , जाने भारत–पाक और सभी मुकाबले कब , कहा और किसके बीच खेले जायेंगे ?

Asia Cup 2023 Schedule Announced – बुधवार का दिन भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए काफी खुशमिजाज साबित हुआ बता दे की एशियन क्रिकेट काउंसिल ( एसीसी ) ने फैंस के लिए एशिया कप 2023 का शेड्यूल एक खुशखबरी के रूप में जारी किया । बता दे की एशिया कप की शुरुआत 31 अगस्त से होने वाली थी लेकिन अब इसे एक दिन पहले यानी की 30 अगस्त से इसकी शुरुआत होगी । अंतिम फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को खेला जाएगा । साथ ही हाइब्रिड मॉडल पर आधारित यह एशिया कप श्रीलंका और पाकिस्तान में खेला जाएगा । यह एशिया कप वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा ।

बात करे इस टूर्नामेंट की तो कुल 13 मैच खेले जायेंगे जिसमे नौ मैच श्रीलंका में और चार मैच पाकिस्तान में जायेंगे । एशिया कप के सभी मैच डे–नाइट फॉर्मेट पर आधारित होंगे । सभी मैच भारतीय समयानुसार 1:30pm से शुरू होंगे । कुल इसमें छह टीमें शामिल होंगे जो की 2 ग्रुप में बाटी जायेगी । ओपनिंग मैच 30 अगस्त बुधवार को पाकिस्तान और नेपाल के बीच पाकिस्तान के मुल्तान स्टेडियम में खेला जाएगा । साथ ही बात करे ऐतिहासिक मुकाबले भारत और पाकिस्तान की तो चलिए जानते है यह ऐतिहासिक मुकाबला आखिर किस दिन खेला जाएगा ।

Asia Cup 2023 : क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी एशिया कप का शेड्यूल हुआ जारी , हाइब्रिड मॉडल पर है आधारित , जाने भारत–पाक और सभी मुकाबले कब , कहा और किसके बीच खेले जायेंगे ?

Image Credit – ipldunia.in

 

हाइब्रिड मॉडल पर है आधारित –

जबसे एशिया कप का एलान हुआ था तबसे इस बार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड काफी समय से अपनी मनमानी कर रहा था और भारत को पाकिस्तान में मैच खेलने के लिए अपनी बात रख रहा था लेकिन बीसीसीआई ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए पाकिस्तान में खेलने से मना कर दिया था इसी कारण इस बार के एशिया कप को हाइब्रिड मॉडल पर ट्रांसफर किया गया ।

इसके तहत फिर बाद में एसीसी ने फैसला बताते हुए कहा की श्रीलंका और पाकिस्तान में इस बार का एशिया कप खेला जाएगा और हाइब्रिड मॉडल के तहत इसे वैलिड माना गया है । आगे कहा की कुल 13 मैचों में से 9 मैच श्रीलंका में और 4 चार मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे । अंत में एसीसी का यह फैसला पाकिस्तान का मानना पड़ा और हाइब्रिड मॉडल के तहत पाकिस्तान यह एशिया कप खेलने को राजी हुआ ।

 

यहां है पूरा शेड्यूल सभी मैचों का –

Asia Cup full schedule 2023 –

[table id=17 /]

Note – In Smartphone please view in Desktop mode for better experiance and to see full table in horizontal mode.

 

भारत और पाक का ऐतिहासिक मुकाबला है इस दिन –

बात करे एशिया कप के सबसे हाई–वोल्टेज के मुकाबले की तो भारत और पाकिस्तान के मुकाबले की तो इस बार यह मुकाबला 2 सितंबर 2023 शनिवार को खेला जाएगा । यह मुकाबला श्रीलंका के कैंडी मैदान में खेला जाएगा । इस हाईवोल्टेज मुकाबले को देखने के लिए फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे है और बता दे की पिछले एशिया कप मुकाबले में पाकिस्तान ने जीत दर्ज की थी । चलिए एक नजर डालते है भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में हुए सभी मुकाबले पर ।

बता दे की अभी तक एशिया कप में दोनो ही टीमें कुल 16 बार आमने–सामने हो चुकी है और उसमे 9 बार भारत ने जीत हासिल की है वही छह बार पाकिस्तान ने भी जीत हासिल की है । एक मैच ड्रा हुआ है जिसमे । इसमें देखा जाए तो भारतीय टीम का पलड़ा काफी भारी लग रहा है । वनडे फॉर्मेट में भारत अभी तक कुल छह बार एशिया कप का टाइटल जीत चुका है और इसे पता चलता है की भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में कितनी बड़ी टीम है । देखना दिलचस्प होगा इस ऐतिहासिक काटे की टक्कर को 2 सितंबर को आखिर कौनसी टीम इस बड़े मुकाबले में बाजी मारती है ।

WhatsApp Image 2023-06-17 at 17.07.19 (2)

Image Credit – Social media ( via Twitter )

 

दो ग्रुप में छह टीमें होंगी शामिल –

30 अगस्त से शुरू होने वाले इस एशिया कप में इस बार कुल छह टीमें शामिल होने वाली है । जो की दो ग्रुप में बाटी जायेगी – ग्रुप ए और ग्रुप बी । कुल छह टीमें जो शामिल होने वाली है वह है – भारत , श्रीलंका , पाकिस्तान , नेपाल , बांग्लादेश और अफगानिस्तान । ग्रुप स्टेज मुकाबले 30 अगस्त से 5 सितंबर तक होंगे इसके बाद सुपर चार के मुकाबले 6 सितंबर से शुरू होंगे जो की 15 सितंबर तक चलेंगे । अंतिम फाइनल मुकाबला श्रीलंका के कोलंबो स्थित मैदान में 17 सितंबर रविवार को खेला जाएगा ।

 

आप पढ़ रहे है पोस्ट – Asia Cup 2023 : क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी एशिया कप का शेड्यूल हुआ जारी , हाइब्रिड मॉडल पर है आधारित , जाने भारत–पाक और सभी मुकाबले कब , कहा और किसके बीच खेले जायेंगे ?

ग्रुप A –
भारत , पाकिस्तान और नेपाल ।

ग्रुप B –
श्रीलंका , बांग्लादेश और अफ़्ग़ानिस्तान ।

[table id=10 /]

 

लाइव स्ट्रीमिंग और ब्रॉडकास्टिंग कहा देख पाएंगे –

इस रोमांचक मुकाबले को देखने के लिए दोनो ही देशों के फैंस काफी उत्साहित और बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है । जी हा – भारतीय दर्शकों के लिए बता दे की इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Jio Cinema पर प्रकाशित की जाएगी । वही टेलीविजन में Star Sports नेटवर्क पर सीधा प्रसारण देखा जा सकता है |। वही Fancode की एप और वेबसाइट पर भी इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी । इसके अलावा आप लाइव स्कोर Cricbuzz , Espncricinfo और हमारी वेबसाइट IPL Dunia पर भी चेक कर पाएंगे | मैच की हाइलाइट्स की आप Jio Cinema पर बाद में देख सकते है |

 

Asia Cup 2023 Tournament से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण  FAQ’S –

Q. Asia Cup 2023 का पहला मुकाबला कब खेला जाएगा ?

A. Asia Cup 2023 का पहला मुकाबला 30 अगस्त 2023 को खेला जाएगा ।

 

Q. Asia Cup 2023 का यह कोनसा संस्करण होगा ?

A. Asia Cup 2023 का यह 16वा संस्करण होगा जो की 31 अगस्त 2023 से खेला जाएगा ।

 

Q. Asia Cup 2023 का टूर्नामेंट कहा खेला जाएगा ?

A. Asia Cup 2023 का टूर्नामेंट श्रीलंका और पाकिस्तान में खेला जाएगा ।

 

Q. Asia Cup 2023 टूर्नामेंट में कुल कितने मैच खेले जायेंगे ?

A. Asia Cup 2023 टूर्नामेंट में कुल 13 मैच खेले जायेंगे जिसमे 9 मैच श्रीलंका और 4 मैच पाकिस्तान में खेले जायेंगे ।

 

Q. Asia Cup 2023 टूर्नामेंट में कुल कितनी टीमें शामिल हुई है ?

A. Asia Cup 2023 टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें शामिल की गई है ।

 

Q. Asia Cup 2023 टूर्नामेंट में छह टीमों को कितने ग्रुप्स में विभाजित किया गया है ?

A. Asia Cup 2023 टूर्नामेंट में छह टीमों को 2 ग्रुप्स ( ग्रुप A and ग्रुप B ) में विभाजित किया गया है ।

 

Q. Asia Cup 2023 टूर्नामेंट में कौन-कौन सी एशियन कंट्रीज शामिल हैं ?

A. Asia Cup 2023 टूर्नामेंट में कुल छह टीमें शामिल है , जिसमें भारत , पाकिस्तान , श्रीलंका , नेपाल , बांग्लादेश और अफगानिस्तान शामिल है ।

 

Q. Asia Cup 2023 टूर्नामेंट की लाइव स्ट्रीमिंग और ब्रॉडकास्टिंग कहां पर की जाएगी ?

A. Asia Cup 2023 टूर्नामेंट की लाइव स्ट्रीमिंग Disney+Hotstar और ब्रॉडकास्टिंग स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर की जाएगी ।

 

Q. Asia Cup 2023 टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला कब खेला जाएगा ?

A. Asia Cup 2023 टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 17 सितंबर 2023 को खेला जाएगा ।

 

Check Asian Cricket Council’s Official Website for more information – https://asiancricket.org/

 

बुमराह की कमी नहीं महसूस होने देगा यह भारतीय तेज गेंदबाज़ , बल्लेबाज़ भी डरते है इनकी गेंदबाज़ी से

Image Credit – @indiancricketteam ( Instagram )

 

Asia Cup 2023 Schedule : क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी एशिया कप का शेड्यूल हुआ जारी , हाइब्रिड मॉडल पर है आधारित , जाने भारत–पाक और सभी मुकाबले कब , कहा और किसके बीच खेले जायेंगे ?  if you liked our posts and content plz share with your Cricket friends and other colleagues.

यहा से शेयर करे अपने मित्रों के साथ : [DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

 

 

Read our another posts – Asia Cup 2023 : क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी , 31 अगस्त से होगा एशिया कप का आगाज

 

Disclaimer – “Images used in our posts/articles are here for educational and informational purposes only. Proper credit is given to the creators/sources. Please note that using these images does not mean that the creators or sources endorse or are affiliated with us. All rights remains reserved with the its respective owners. Their inclusion doesn’t imply endorsement. If you have concerns about image usage, please feel free to contact us.”

Asia Cup 2023 Schedule : क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी एशिया कप का शेड्यूल हुआ जारी , हाइब्रिड मॉडल पर है आधारित , जाने भारत–पाक और सभी मुकाबले कब , कहा और किसके बीच खेले जायेंगे ? Thankyou for reading this post.

Leave a Comment